How to Inspire Others || दूसरों को कैसे प्रेरित करें

यदि आप एक प्रेरक हैं और दूसरों को प्रेरित(inspire) करना चाहते हैं तो आपको पहले एक अच्छा श्रोता(good listener) बनना होगा। यदि आप वास्तव में जानना चाहते हैं कि कैसे, कृपया अधिक विवरण के लिए लेख को अवश्य पढ़ें।

Be a Good Listener, not a Noise || शोर नहीं एक अच्छा श्रोता बनें

How to Inspire Others

# कम बोलो ज्यादा सुनो

good listener

(inspire others)

यदि आप चाहते हैं की लोग आपकी बात सुने वो आपकी बातो को माने और आपकी बातों पर गौर करें तो पहले आपको उनकी  बातो को सुनना होगा उनकी बातों को मानना होगा उनकी बातो पर गौर करना होगा आपको इसे अपनी आदतों में शुमार करना होगा तब कही जाके लोग आपकी बातों को सुनेंगे |

(inspire others)

यानी की शार्ट में कहें तो यदि आप किसीकी नहीं सुनेंगे तो लोग आपको नहीं सुनेंगे | उन्हें जताइए की आपको उनकी फीलिंग्स की कदर है , आप उनकी फीलिंग्स को समझते हैं | आपको एक टीम के साथ काम करने के लिए उस टीम को लीड करने के लिए एक अच्छा श्रोता बनना पड़ेगा तभी आप अपनी टीम का भरोसा जीत पाएंगे और उनसे बेहतर रिजल्ट की उम्मीद कर पाएंगे | 

(inspire others)

(inspire others)

एक अच्छा लीडर केवल अपनी बात थोपता नहीं बल्कि दुसरो की सुनता भी है | कभी कभी जरुरी होता है की आप बस यही अपनों के पास जाकर बैठ जाएँ और उनसे बस ये पूछे की उन्हें कोई परेशानी तो नहीं और बस फिर कुछ ना कहे सिवाए उनकी सुनने के |
बस इतना की करना है और यकीं मानिये सिर्फ ऐसा करने से ही आप अपनों के इतने करीब हो जाएंगे की जिसकी आपने कभी कल्पना भी ना की हो | आपका और उनका रिश्ता इस तरह का बन जाएगा की फिर वो आपके सामने अपनी बात कहने से कभी नहीं हिचकिचाएंगे |

Maintain Self-Discipline || आत्म अनुशासन बनाए रखें

How to Inspire Others

#बहाने बनाना बंद करो

Self-Discipline

सेल्फ डिसिप्लिन एक आदत है जिसकी जितनी प्रैक्टिस की जाए उतना कम है मतलब जितना ज्यादा आप अपने अंदर अनुशासन लेकर आओगे उतना ज्यादा आप इसमें माहिर होते जाओगे | मतलब आत्म अनुशासन एक तरह की लैंग्वेज सिखने जैसा है जितना ज्यादा आप इसे प्रैक्टिस करोगे उतना जल्दी आप इसे सीखते जाओगे और उतनी ही ज्यादा आप इसमें निपुणता हासिल करते जाओगे |

(inspire others)

अगर आप आत्म अनुशासन में यकीं रखते हैं तो आप दुसरो को अपने
तौर तरीको से या अपने बेहेवियर से inspire करते हैं | यक़ीनन लोग
आपसे ज्यादा से ज्यादा जुड़ना पसंद करेंगे , क्युकी आत्म अनुशासन
आपके अंदर की खूबियों बहार निकालता है जिससे आत्म विश्वास आपके
चेहरे पर साफ़ दीखता है और जो इंसान आत्म विश्वासी होता है लोग उसकी तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं |

(inspire others)

उसके साथ लोग ज्यादा जुड़ना चाहते हैं और उनके साथ रहकर लोगो को बहुत
ख़ुशी मिलती है | इसलिए यदि आप भी जीवन में कुछ अचीव करना चाहते हैं तो
अपने अंदर आत्म अनुशासन जरूर लाइए और फिर आप अपने आस पास पाएंगे
की सब बहुत अच्छा और सुखद है। 

(inspire others)



अब आप यहां तक पहुंच गए हैं तो हमे यकीन है की आपने पोस्ट को पूरा पढ़ लिया होगा यदि हाँ तो हमे कमेंट करके जरूर बताइये की कैसा लगा आपको हमारा ये पोस्ट। अगर आपको हमारे पोस्ट से जरा सी भी motivation मिलती है तो प्लीज हमें जरूर बताइये आपके कमैंट्स हमारे मोटिवेशन को बढ़ाते हैं |

you can connect with us on our social platforms click here :

ये भी पढ़ें: How to Set Goals and Achieve Them

4 thoughts on “How to Inspire Others || दूसरों को कैसे प्रेरित करें”

Leave a Comment